जीवित महिला को मृत दिखाकर दस्तावेज में हेरफेर करने वाले लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई - रामपुर लेटेस्ट न्यूज
रामपुर: जीवित महिला को मृत दिखाकर जमीनी दस्तावेज में हेरफेर करने वाले लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पीड़िता की शिकायत पर एसडीएम अशोक चौधरी ने संज्ञान लेते हुए लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक रामपुर के शाहाबाद तहसील के अंतर्गत भरतपुर गांव निवासी मोहनदेई की जमीन है. लेखपाल और कानूनगो ने उन्हें मृत दर्शाकर उनकी जमीन अभिलेखों में तीन अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज कर दी. 14 महीने पहले लेखपाल और कानूनगो के इस कारनामे के बारे में पता चला तो पीड़ित ने एसडीएम अशोक चौधरी से शिकायत की. इसके बाद की जांच की गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई और घटना में लेखपाल और कानूनगो की भूमिका संदिग्ध पाई गई. जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST