उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: युवाओं ने नशा मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प - राष्ट्रीय नशा मुक्ति और पुनर्वास समिति

वाराणसी में विश्व युवा दिवस के मौके पर युवाओं ने भारत को नशामुक्त करने के लिए संकल्प लिया. काशियाना फाउंडेशन की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

drug-free india campaign in varanasi
नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेते युवा

By

Published : Aug 12, 2020, 8:55 PM IST

वाराणसी: जिले के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर विश्व युवा दिवस के मौके पर काशियाना फाउंडेशन के तत्वाधान में युवाओं ने भारत को नशामुक्त करने के लिए संकल्प लिया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

युवाओं ने यह संकल्प लिया कि हम ना ही नशा करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे. जो लोग नशे के आदी हैं, हम पूरा प्रयास करेंगे कि उन्हें नशे की लत को जल्द से जल्द छुड़ाया जाए ताकि उनका परिवार खुशहाल रहे और भारत देश जल्द से जल्द नशा मुक्त भारत बनकर विश्व पटल पर उभरकर सामने आए.
राष्ट्रीय नशा मुक्ति और पुनर्वास समिति के सदस्य सुमित सिंह ने कहा कि विश्व युवा दिवस के मौके पर काशी के युवाओं ने भारत को नशामुक्त करने का संकल्प लिया है. देश को न तो मुगलों से आज़ादी चाहिए और न ही गोरों से. आज भारत को नशेड़ियों से आज़ादी चाहिए. हमें भारत की आजादी का शताब्दी वर्ष पर भारत को नशेड़ियों से आज़ाद करना है.

सुमित सिंह ने कहा कि भारत पिछले 2500 वर्षों से इस नशा नामक बेड़ियों के जंजीर में बंधा हुआ है. गौतम बुद्ध, कबीर से लेकर महात्मा गांधी ने देश को नशामुक्त करने के लिए प्रयास किया है. पर अभी तक सफ़लता नही मिली है. पर अब भारत का युवा जग रहा है. हमें भरोसा है कि भारत जल्द ही नशामुक्त होगा और हमारा देश विश्वगुरू बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details