वाराणसी: शिवपुर थाना सेंट्रल जेल रोड स्थित पानी की टंकी के पास बुधवार शाम एक युवक को गोली मार दी गई. गोली मारे जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत सिंह मेडिकल हॉस्पिटल मलदहियामें एडमिट कराया. डॉक्टर्स के अनुसार युवक की हालत स्थिर है.
युवक को लगी गोली, पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती - singh medical hospital
शिवपुर थाना सेंट्रल जेल रोड स्थित पानी की टंकी के पास युवक को लगी गोली. पुलिस ने घायल को सिंह मेडिकल हॉस्पिटल मलदहिया में कराया भर्ती. जांच के लिए पुलिस ने लगाई सर्विलांस की टीम.
यह भी पढ़ें- बुर्कानशीं महिला की पीठ पर एसपी नेता ने चस्पा किया स्टिकर, बीजेपी ने कसे तंज
बताया जा रहा है कि युवक को गोली छूकर निकल गई. वहीं जानकारी के अनुसार उक्त युवक अंशुमान लहरतारा बौलिया का निवासी बताया जा रहा है. इसके साथ ही एक व्यक्ति के सर में भी चोट आई है.
कमिश्नरेट वाराणसी जोन डीसीपी आदित्य लांग्हेने बताया कि थाना शिवपुर क्षेत्र की घटना है. सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को मारा पीटा गया. वहीं एक व्यक्ति के पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है. पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि जिस व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं हैं. मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आगे पुलिस की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. इसमें हमारी सर्विलांस टीम भी लगाई गई है.
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम का भी गठन कर दबिश के लिए भेजा जा रहा है. एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे व्यक्ति जिसके पैर के नीचे गोली लगी थी, उसको सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति ठीक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप