वाराणसीः जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौड़ी गांव के समीप नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक सर्राफा व्यापारी से हो रही लूट को रोकने के लिए बीच-बचाव करने गया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में एसएसपी आनंद कुलकर्णी घायल हो गए.
वाराणसी: सारनाथ में युवक की गोली मारकर की हत्या - वाराणसी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 घंटे के अंदर बदमाशों ने दुसरे सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं व्यापारी को लूट से बचाने गए एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी, जिसकी मौत हो गई.
बदमाशों ने युवक को मारी गोली.
जिले में अनकंट्रोल हुआ क्राइम
- जिले में 24 घंटे के अंदर ही बदमाशों ने दूसरे सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.
- सर्राफा व्यवसायी को लुटने से बचाने की कोशिश करने वाले युवक को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी दी.
- घायल युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
- पत्थरबाजी में वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी घायल हो गए.
Last Updated : Oct 26, 2019, 6:53 AM IST