वाराणसी :शहर में जहां सिगरा थाना क्षेत्र में कैशियर की हत्या करने का मामला सामने आया, वहीं दूसरी तरफ देर शाम रोहनिया थाना क्षेत्र के कन्नवाड़ा स्थित नेशनल हाईवे पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. घटना सूचना मिलने पर रोहनिया थाना प्रभारी एवं क्राइम ब्रांच अश्वनी चतुर्वेदी ने पहुंचकर जांच पड़ताल की.
अमित वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम ठठरा, कछवा रोड निवासी परचून की दुकान संचालक राजेश जायसवाल (40) गुरुवार की शाम अपनी सीडी डीलक्स बाइक से भदवड़ स्थित हॉस्पिटल में भर्ती अपनी सास को खाना लेकर देर शाम जा रहे थे. कन्नादाड़ी ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल बदमाशों ने राजेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही राजेश जायसवाल बाइक से वहीं गिर पड़े. वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गए. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. मौके पर रोहनियां थाना प्रभारी तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी भी पहुंच कर घटना की छानबीन में जुटे गए. घटना स्थल के समीप 32 बोर का 3 खोखा मिला है, जिससे मृतक के बाएं हाथ और सीने पर गोली लगी और उसने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. रोहनिया पुलिस शव लेकर बीएचयू गई.
इसे भी पढ़ें-युवक की हत्या कर शव को बेड के नीचे छुपाया, ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि मोहनसराय से हेरिटेज हॉस्पिटल के आते समय रास्ते में सूचना मिली कि किसी बाइक सवार को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान राजेश जायसवाल के रूप में हुई है. राजेश अपने किसी परिजन को हेरिटेज हॉस्पिटल में खाना देने के लिए घर से निकले हुए थे. एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटनास्थल पर तीन से चार खोखे मिले हैं. मृतक को कितनी गोलियां लगी हैं. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा. घटना के बारे में जानकारी करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आसपास में लगे कारखाने में सीसीटीवी देखने के लिए लोगों को बुलाया गया है. प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश लगती है. एसपी ने कहा कि किसी जान पहचान वाले ने ही वारदात को अंजाम दिया है.