वाराणसीःचोलापुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब खड़ंजा निर्माण से नाराज होकर युवक ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को सीएचसी चोलापुर में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक को देखते हुए कबीरचौरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
दरअसल सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी, राजस्व टीम, पुलिस बल इमलिया गांव में चकरोड पर खड़ंजा का कार्य करवाने गई थी.इसी समय बद्री यादव पुलिस से उलझने लगा. जिस पर पुलिस उसे हिरासत में ले लिया. इसी दौरान अपने घर में ही तेल छिड़क भरत यादव उर्फ सबलू ने आग लगाकर समीप के नहर में छलांग लगा दी. आग बुझने के बाद चकरोड पर लोटने पोटने लगा. जिस पर वहां पुलिसकर्मियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंचाया. सीएचसी चोलापुर के डाक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कबीरचौरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.