वाराणसी: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला प्रशासन और सामाजिक संस्था द्वारा असहाय और गरीब लोगों को भोजन कराया जा रहा है, तो वहीं लॉकडाउन के समय कुछ लोग बेसहारा पशुओं के लिए चारा का प्रबंध कर रहे हैं.
वाराणसी में एक युवा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जो अपने बाइक पर हरी घास रखकर जिले के दूर-दराज इलाकों तक असहाय और बेजुबान जानवरों को खोजकर उनकी भूख मिटाने का प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन में बहुत से बेसहारा पशु जो दूध नहीं देते है, लोग उन्हें नहीं पालते हैं. वे बेजुबान भी भूख से तड़प रहे हैं. ऐसे में युवाओं के इस प्रयास से उन्हें भोजन प्राप्त हो रहा है.
वाराणसी के बेजुबानों के लिए सहारा बना यह युवक - youth providing fodder to animal
वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान इंसानों के साथ बेजुबान पशुओं के सामने भी खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. समाजसेवी अक्षय पांडेय बंटी बेजुबान पशुओं के लिए चारे का प्रबंध कर रहे हैं.
पशुओं के लिए चारे का प्रबंध
लंका थाना अंतर्गत सामनेघाट के रहने वाले समाजसेवी अक्षय पांडेय बंटी बेजुबान पशुओं को खिलाने का कार्य कर रहे हैं. अक्षय पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन के समय निश्चित और स्वाभाविक रूप से बेजुबानों का हमारे और आप के सिवा कोई नहीं है. इस मुश्किल की घड़ी में हम सभी का नैतिक कर्तव्य और दायित्व बनता है कि इन भूखे-प्यासे पशुओं के चारे का प्रबंध करें.