वाराणसी:वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित सुलभ शौचालय के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ चितईपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक रामसजीवन के परिजनों ने शौचालय के केयर टेकर पर पुरानी रंजिश में उसकी हत्या का आरोप लगाया है. चितईपुर थाने की पुलिस शौचालय के केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर चितईपुर एसओ के साथ ही एसीपी भेलूपुर सहित भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित भिखारीपुर के शौचालय के पास मंगलवार की सुबह रामसजीवन जायसवाल (36) का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे चितईपुर एसओ रिजवान बेग ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, उक्त मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ में की जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामसजीवन जायसवाल (36) ककरमत्ता का रहने वाला था, जो ठेले पर फल बेचने का काम करता था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. मतृक का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम दीपक जायसवाल है. वहीं, रामसजीवन के चार बच्चे, तान्या (14), शिवा (12), देव (9) और अनुज जायसवाल (6) हैं. मृतक के परिजनो ने सुलभ शौचलय कर्मी पर हत्या का आरोप लगाया है.