उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक का सिर और चेहरा कूचकर हत्या - youth dead body found in khanaon village

यूपी के वाराणसी जिले में एक युवक का शव मिला है, जिसका सिर और चेहरा कुचल दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की किसी ने हत्या की है.

वाराणसी में युवक की हत्या.
वाराणसी में युवक की हत्या.

By

Published : May 22, 2021, 2:40 AM IST

वाराणसी:जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के खनांव गांव में एक युवक की सिर और चेहरा कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही रोहनियां पुलिस, एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की.

घटना स्थल से शराब की बोतल बरामद
रोहनियां क्षेत्र के खनांव एरिया में पुराना हॉस्पिटल के पास अज्ञात युवक का शव मिला है, जिसका सिर और चेहरा कुचल दिया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार किसी ने युवक की हत्या कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि युवक को शराब के नशे में विवाद होने पर हत्या की गई होगी. घटना स्थल से दो शराब भरी गिलास और टूटा हुआ दो बोतल भी मिला है. मृतक लोअर टी शर्ट व प्लास्टिक का चप्पल पहना था. मृतक की शिनाख्त गांव में की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें-आज़मगढ़ : प्रेम-प्रसंग में युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा
एसपी ग्रामीण ने बताया कि रोहनिया थाना क्षेत्र के आखरी चौकी स्थित खाना गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. घटना की जानकारी वॉलीबॉल खेल रहे लड़कों ने दी. इसके बाद रोहनिया पुलिस की टीम पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details