दोस्त निकला कातिल: पहले नींद की गोली खिलाई फिर दबा दिया गला - Varanasi police
यूपी के वाराणसी में बीते गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने पहले अपने दोस्त को नींद की गोली खिलाई और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी.
दोस्त ने की हत्या.
वाराणसी: जिले के सिगरा क्षेत्र स्थित माधोपुर में बीते गुरुवार को रवि मौर्या का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों अभियुक्त मृतक रवि मौर्या के दोस्त थे, जिन्होंने पैसे की लालच में रवि को जूस में नींद की गोली खिलाकर पहले उसे बेहोश कर दिया. उसके बाद गला दबाया और हाथ काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी विक्रांत वीर ने बताया कि रवि मौर्या की हत्या उसके दोस्तों ने की है. दोनों अभियुक्तों को पैसे की जरूरत थी. दोनों ने रवि मौर्या को नींद की दवा खिलाने के बाद 26 जुलाई की रात गला दबाकर हत्या कर दी. उसके हाथ की नसक भी काटी गई. इसके बाद दोनों उसका ATM और मोबाइल लेकर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए थे. वहां से रथयात्रा चौराहे पर स्थित ATM से 20 हजार रुपया निकाला और आपस में दस-दस हजार रुपये बांट लिए. मनोज ने मृतक का मोबाइल, ATM तथा कमरे में बंद ताले की चाबी पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के पास फेक दिया था. पकड़े गए अभियुक्तों को संबंधित धराओं में जेल भेजा जा रहा है. इनके पास से 9 हजार नगद रुपया और एक मोबाइल बरामद हुआ है.
इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर (DCP Vikrant Veer) ने बताया कि सिगरा के माधोपुर में किराये पर सीवी मार्ट में कैशियर के पद पर कार्यरत कमरा लेकर रहते थे. दो दिनों से परिजनों से बात न होने पर बुधवार को परिजनों ने कॉल की, पर फोन नहीं उठा. इस पर शक होने पर गुरुवार को परिजन यहां पहुंचे, तो कमरा बाहर से बंद था और अंदर से दुर्गन्ध आ रही थी. इस पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस दरवाजा खोलकर अंदर घुसी तो अंदर रवि की लाश पड़ी थी, जो सड़ चुकी थी. हमने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए रवि का मोबाइल खंगालनी शुरू किया. पता चला कि उसके दो दोस्त उसके साथ जो काम करते थे. उनसे रवि की सोमवार की रात बात हुई है, जिसके बाद पूछताछ करने के बाद खुलासा हुआ.