वाराणसी:कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश के युवा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसा ही नजारा इन दिनों वाराणसी के मंडुआडीह क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. जहां पर युवाओं ने खुद ही मोर्चा सम्भाला और अपने जेब खर्च से असहाय की मदद कर रहे हैं.
वाराणसी : लॉकडाउन में युवाओं ने उठाया गरीबों की मदद का बीड़ा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कुछ युवाओं ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे गरीब, असहाय और अन्य जिलों से आए मजदूरों के मदद का बीड़ा उठाया है. ये युवा बिना किसी सरकारी मदद के इन लोगों तक खाद्य पदार्थ पहुंचा रहे हैं.
लॉकडाउन में युवाओं ने उठाया गरीबों की मदद का बीड़ा
वाराणसी में युवाओं ने नर्सरी संचालकों के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह अन्य जिलों से मजदूरी करने आये मजदूर और उनके परिवार के अलावा क्षेत्र के मलिन बस्तियों और स्टेशन आदि स्थानों पर मौजूद गरीब असहाय लोगों तक खाद्य पदार्थ पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
ये भी पढ़ें-पीएम के संसदीय क्षेत्र में 9 मिनट के लिए हुआ अंधेरा, दीयों की रोशनी से जगमग हुआ काशी