वाराणसी : 2017 में योगी सरकार के बनने के बाद से ही प्रदेश में युवाओं को रोज़गार देने का माहौल बनता जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि हर युवा को उसके शहर में रोजगार मिले, इसके लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी द्वारा लगाए जा रहे रोजगार मेले में देश की नामी गिरामी कंपनियां लगातार शामिल हो रही हैं. 2017 से अब तक 5 गुना कंपनियां रोजगार देने वाराणसी पहुंचीं तो पूर्वांचल के अभ्यर्थियों की संख्या भी 6 गुना बढ़ गई. इसमे महिला अभ्यर्थियों ने भी बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया है. उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू और जल्दी ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी होने के बाद प्रदेश में नौकरियों की बरसात होने के पूरे आसार हैं.
पिछले 6 साल में बड़ी तादात में कंपनियों का वाराणसी में होने वाले रोजगार मेले में शामिल होकर योग्यता अनुसार उनको नौकरी के ऑफर मिला है. कोरोना काल में युवाओं की परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार ने युवाओं को अपने घरों के करीब नौकरी देने का संकल्प लिया था. वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि '2017 से अब तक 38,901 युवाओं को रोजगार मिला है. सेवायोजन कार्यालय के आकड़ों के मुताबिक, 2017 से 2023 फरवरी तक आयोजित रोजगार मेलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसमे 3,41,150 अभ्यर्थी शामिल हुए और 1792 नियोक्ताओं ने रोजगार मेले में भाग लिया है.'