उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवा फाउंडेशन की मंत्री अनिल राजभर से गुहार, अश्लील सामाग्री को प्रतिबंधित करे सरकार - Youth Foundation

युवा फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात की. मिलने का मकसद समाज में परोसी जा रही अश्लील सामाग्री को प्रतिबंधित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

युवा फाउंडेशन की मंत्री अनिल राजभर से गुहार
युवा फाउंडेशन की मंत्री अनिल राजभर से गुहार

By

Published : Mar 11, 2021, 8:24 AM IST

वाराणसी: बुधवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से युवा फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर समाज में परोसी जा रही अश्लील वीडियो और पिक्चर के बारे में ज्ञापन सौंपा. वहीं युवा फाउंडेशन की सीमा चौधरी ने बताया कि मंत्री अनिल राजभर ने आश्वासन दिया कि वह पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि यह बहुत जरूरी है और आप लोगों का मुद्दा बहुत सही है. मेरा इसमें पूर्ण सहयोग और समर्थन है.

सरकार तक पहुंचाने का कार्य करूंगा

वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मैं इस बात को सरकार तक पहुंचाने का कार्य जरूर करूंगा और इसमें आप लोगों का पूरा सहयोग करूंगा क्योंकि महिलाओं को भद्दे गाने की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.

अर्थदण्ड व कठोर कानून का प्रावधान होना चाहिए


वहीं, उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे गंदे वीडियो के चपेट में आ रहे हैं और महिला हिंसा को सबसे ज्यादा बढ़ावा यही वीडियो और गाने दे रहे हैं. इस पर अर्थदंड के साथ साथ कठोर कानून का प्रावधान होना चाहिए. जिससे गाना बनाने और बजाने वाले दोनों पर कार्रवाई हो सके. वहीं युवा फाउंडेशन की ओर से मिलने वालों में सीमा चौधरी, सुनीता मिश्रा, मनीष कुमार श्रीवास्तव रविंद्र मिश्रा, कमलेश कुमार, आलोक चौधरी, मनीष श्रीवास्तव, अमित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details