वाराणसी: बुधवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से युवा फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर समाज में परोसी जा रही अश्लील वीडियो और पिक्चर के बारे में ज्ञापन सौंपा. वहीं युवा फाउंडेशन की सीमा चौधरी ने बताया कि मंत्री अनिल राजभर ने आश्वासन दिया कि वह पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि यह बहुत जरूरी है और आप लोगों का मुद्दा बहुत सही है. मेरा इसमें पूर्ण सहयोग और समर्थन है.
सरकार तक पहुंचाने का कार्य करूंगा
वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मैं इस बात को सरकार तक पहुंचाने का कार्य जरूर करूंगा और इसमें आप लोगों का पूरा सहयोग करूंगा क्योंकि महिलाओं को भद्दे गाने की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.