उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दोस्त को बचाने के प्रयास में युवक गंगा में डूबा - varanasi news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ गंगा में नहाने गया हुआ था.

youth drowns in ganga in varanasi
चौबेपुर थाना क्षेत्र में गंगा में डूबने से युवक की हुई मौत.

By

Published : May 3, 2020, 8:00 PM IST

वाराणसी:लॉकडाउन के चलते गोरखपुर से अपने घर आया युवक हादसे का शिकार हो गया. अपने दोस्त को डूबने से बचाने की कोशिश में उसकी ही जान चली गई. घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराघाट की है.
झाझुपुर निवासी 35 वर्षीय युवक विकास तिवारी बीते महीने लॉकडाउन के चलते अपने घर आया हुआ था. रविवार सुबह अपने मित्रों के साथ वह गौराघाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचा था. विकास के पड़ोसी पंकज तिवारी ने बताया कि नहाते समय साथ आये गोविन्द ऊर्फ मोंटी का पैर गहरे पानी में फिसल गया और वह डूबने लगा. यह देखकर जब विकास उसे बचाने गया तो उसने गोविंद को तो बचा लिया, लेकिन खुद गंगा की लहरों में खो गया.

युवक की गंगा में डूबने से मौत.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से विकास की तलाश शुरू की. चौबेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वह स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों युवक की तलाश करवाते रहे, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला. विकास तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. उसकी शादी हो चुकी थी और उसका माधो नाम का 4 वर्षीय पुत्र भी है. वहीं गोविन्द का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव में हो रहा है.

वाराणसी: वायुसेना ने बढ़ाया कोरोना योद्धाओं का मान, आसमान से की फूलों की वर्षा

इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पीडि़त परिवार में कोहराम मच गया. मृतक विकास की पत्नी पूजा रोते बिलखते बेहोश हो जा रही है. दूसरी तरप इस घटना की जानकारी मिलने पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने जिला प्रशासन को तत्काल एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम भेजने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details