उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - अंकित कुमार सिंह

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले नरोत्तमपुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में अंकित कुमार सिंह नाम के एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

By

Published : Dec 19, 2021, 2:26 PM IST

वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले नरोत्तमपुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में अंकित कुमार सिंह नाम के एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों से बातकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि मृतक अंकित कुमार सिंह मिट्टी का कारोबार करता था. शाम को ट्रैक्टर लेकर अपने काम से निकला था. इसके बाद उसके परिवारजनों को इस अनहोनी की सूचना मिली.

वहीं, मनोज सिंह ने बताया मृतक उनके बड़े भाई का बेटा है, जिसका नाम अंकित कुमार सिंह है. सुबह परिवार वालों को सूचना मिली थी कि ऐसी घटना हुई है. जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और अंकित को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ट्रामा सेंटर लेकर गए. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने फिंगरप्रिंट यूनिट को बुलाकर जांच कराई.

वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

इसे भी पढ़ें - मलाल बस इतना, बहू आ गई आड़े वरना मुलायम को मिल जाती मंजिल...

इस मामले में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है. पुलिस ने ट्रैक्टर से गिरकर मौत की आशंका जताई है. गोली चलने की घटना को इंस्पेक्टर ने अफवाह करार दिया है.

वहीं, सुजीत यादव ने बताया हमारे पार्टी के नेता मनोज सिंह के भतीजे के साथ इस तरह की घटना होने की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री और हम लोग यहां पर पहुंचे. प्रशासन अपना काम कर रही है. वहीं, प्रवीण कुमार ने बताया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर चालू था और खाई में मिट्टी गिरी हुई थी, जहां पर व्यक्ति का शव पड़ा था. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details