वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले नरोत्तमपुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में अंकित कुमार सिंह नाम के एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों से बातकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि मृतक अंकित कुमार सिंह मिट्टी का कारोबार करता था. शाम को ट्रैक्टर लेकर अपने काम से निकला था. इसके बाद उसके परिवारजनों को इस अनहोनी की सूचना मिली.
वहीं, मनोज सिंह ने बताया मृतक उनके बड़े भाई का बेटा है, जिसका नाम अंकित कुमार सिंह है. सुबह परिवार वालों को सूचना मिली थी कि ऐसी घटना हुई है. जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और अंकित को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ट्रामा सेंटर लेकर गए. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने फिंगरप्रिंट यूनिट को बुलाकर जांच कराई.
इसे भी पढ़ें - मलाल बस इतना, बहू आ गई आड़े वरना मुलायम को मिल जाती मंजिल...