उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में मौत - unknown vehicle collided with car in varanasi

वाराणसी के राजातालाब बीरभानपुर के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से कार सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कछवा मिर्जापुर पडेरी निवासी प्रकाश सिंह के रूप में हुई है.

varanasi
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Dec 21, 2020, 10:39 PM IST

वाराणसीः राजातालाब बीरभानपुर के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से कार सवार युवक की मौत हो गई. हादसा सेवापुरी रोहनिया थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाइवे मार्ग पर तहसील मोड़ के पास हुआ. जहां अज्ञात वाहन ने कार सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने कार सवार को मारी टक्कर

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
तहसील मोड़ के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर दी. जिसमें कार सवार कछवा मिर्जापुर पडेरी निवासी प्रकाश सिंह की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश सिंह अपने गांव से अपने कार से रोहनिया स्थित भुल्लनपुर ससुराल जा रहे थे. तभी नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने आगे से कार में टक्कर मार दी.

राहगीरों ने दी हादसे की सूचना

राहगीरों ने राजातालाब पुलिस चौकी पर हादसे की सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक साल पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि बेटे की शादी एक साल पहले हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही ससुराल में कोहराम मच गया. पिता ने बताया कि सोमवार को लोहता थाना अंतर्गत मौढेला बाजार में नई बैटरी की दुकान का उद्घाटन होना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details