वाराणसी:शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे लोगों को भयंकर गर्मी से राहत तो मिली. वहीं चोलापुर थाना क्षेत्र के लश्करपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक पशुओं के साथ खेत में चरवाही कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, आलियार राजभर का लड़का सनी राजभर (17) पशुओं के साथ खेत में चरवाही कर रहा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सनी के साथियों ने घर पर सूचना दी. सूचना मिलते ही माता बदामा देवी अचेत हो गई. सूचना मिलते ही गांव सहित घर में कोहराम मच गया.
इसे भी पढे़ं:बेजुबानों के लिए छोड़ दी नौकरी, अपने आशियाने को बना दिया चिड़िया घर