उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत - varanasi road accident

वाराणसी में कल्लीपुर गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ फजीहत का पुत्र प्रमोद कुमार अपने पड़ोस के साथी सुरेश के साथ महराजगंज अपने मौसी के घर वैवाहिक समारोह में गया था. रात में लौटते वक्त तेज रफ्तार बाइक खजुरी अंडरपास के पास डिवाइडर से टकरा गई.

युवक की मौके पर ही मौत
युवक की मौके पर ही मौत

By

Published : Dec 4, 2020, 8:09 PM IST

वाराणसी: मिर्जामुराद खजुरी के पास हाई-वे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी गंम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक, कल्लीपुर गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ फजीहत का इकलौता पुत्र प्रमोद कुमार (22) अपने पड़ोस के साथी सुरेश के साथ महराजगंज अपने मौसी के घर वैवाहिक समारोह में गया था. रात में लौटते वक्त तेज रफ्तार बाइक खजुरी अंडरपास के पास डिवाइडर से जा टकराई. दोनों युवक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट आ गए. टक्कर इतनी तेज थी कि प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुरेश को गंभीर चोटें आईं है, उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

शोक में डूबे परिजन
हादसे की जानकारी होते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया. युवक की मौत की खबर आते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों ने युवक का शव घर ले जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया. घायल युवक को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details