वाराणसी: धर्मनगरी में लगातार कोरोना का कहर जारी है. अब तक 90 लोगों के संक्रमित होने के साथ ही जिले में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इन सबके बीच गुरुवार की रात कोविड-19 के लिए बनाए गए ईएसआई हॉस्पिटल में जांच की लाइन में खड़े एक युवक की मौत हो गई. देर रात जिलाधिकारी की तरफ से जारी किए गए बयान में यह स्पष्ट किया गया कि युवक की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं, बल्कि मिर्गी की वजह से हुई है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि युवक दो दिन पहले ही मुबंई से लौटा था.
जिलाधिकारी ने बताया कि 2 दिन पहले बड़ागांव के बलरामपुर तहसील पिंडरा का रहने वाला एक युवक मुंबई से अपने भाई के साथ लौटकर गांव आया था. युवक मुंबई में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था. जिलाधिकारी ने बताया कि गांव आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत युवक स्क्रीनिंग कराने हॉस्पिटल पहुंचा था.