वाराणसी:जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र चौकाघाट स्थित एरिया में बुलेट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया.
जैतपुरा थाना क्षेत्र चौकाघाट के रहने वाले सोनू सोनकर (38) को आयुष जायसवाल ने बुलेट से टक्कर मार दी, जिसके बाद सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भांजे प्रियांशु ने बताया कि सुबह सात बजे संजय नगर कॉलोनी में एक नाबालिग युवक बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था. उसने उसके मामा को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. प्रियांशु का आरोप है कि उन लोगों पर पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. वे न्याय की मांग कर रहे हैं, इसके लिए उन लोगों ने चक्का जाम भी किया गया था.