वाराणसी: जिले में सिंधोरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के 18 वर्षीय किशन का शव गांव के बाहर भीटे पर उसी के मड़ई में मिला है. पुलिस के मुताबिक उसके गले पर निशान है और हाथ भी टूटा हुआ है. घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय और थाना प्रभारी रमेश यादव मौके पर पहुंचे.
राजपुर दलित बस्ती निवासी सुभाष राम के तीन लड़कों में किशन दूसरे नंबर पर था. उसकी मां कांति देवी के अनुसार शनिवार की शाम 7 बजे वह घर से बाहर गया था. देर रात तक न आने पर काफी खोजबीन हुई. लेकिन वह नहीं मिला. रविवार को उसकी लाश गांव के बाहर भीटे पर उसी की झोपड़ी में मिली. उसके गले में रस्सी कसने के निशान बने थे. किशन तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था. पुलिस के अनुसार मामला आशनाई का लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
वाराणसी में युवक का मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा - वाराणसी में युवक का मिला शव
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 18 वर्षीय युवक का शव पाया गया है. मृतक के गले पर निशान है और हाथ भी टूटा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
![वाराणसी में युवक का मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा वाराणसी में युवक का मिला शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12205979-601-12205979-1624228065874.jpg)
वाराणसी में युवक का मिला शव