वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया.
जैतपुरा थाना गोलगड्डा (Varanasi Jaitpura Police Station) स्थित मालगोदाम के पास रविवार की सुबह लोगों ने युवक का अर्धनग्न शव (Youth dead body found in Varanasi) देखा. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की युवक के सिर में गंभीर चोट लगी हुई है. पुलिस की सूचना पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई. क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को मामले की जांच में लगाया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.