उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'यंग इंडिया के बोल' प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बन सकते हैं कांग्रेस का प्रवक्ता - Uttar Pradesh Youth Congress

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर 'यंग इंडिया के बोल' सीजन-2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को युवा कांग्रेस विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान करेगी.

यंग इंडिया के बोल.
यंग इंडिया के बोल.

By

Published : Apr 11, 2022, 7:38 PM IST

लखनऊ: युवा कांग्रेस की तरफ से सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर 'यंग इंडिया के बोल' सीजन-2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया.गया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ‘‘यंग इंडिया के बोल’’ केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं हैं बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच है. जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही, उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच व अवसर प्रदान कर रही है.

सरकार जनता को भ्रमित कर रही है
शान खान ने कहा कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं. लेकिन सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मेपन को छिपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा व बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही हैं. ऐसे में यह मंच देश के युवाओं की मुखर आवाज बनेगा. ये राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. देश के आम युवाओं के वक्तव्य कौशल को बढ़ावा देना और उन्हें राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य व उद्देश्य है.

युवाओं में चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होगी
वहीं, युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व यूपी प्रभारी तनु यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं में मौजूदा चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होगी. और वह उन चुनौतियों के बारे में मुखर होकर जनमानस के बीच अपनी बात रखेंगे. इससे समाज में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और आम जनमानस जनविरोधी सरकार की जनविरोधी नीतियों का जोरदार विरोध करेंगे.

इसे भी पढ़ें-किसानों को फसल की बेहतर कीमत दिलाने के लिए योगी सरकार ये करने जा रही

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने व इस प्लेटफार्म के जरिये युवाओं में उनकी सोच को उभारने का सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में युवाओं को उनकी क्षमता और दक्षता को आम जनमानस के बीच उजागर करने का न सिर्फ मौका मिल रहा है बल्कि इससे अतीत और वर्तमान के बीच जो लोकतंत्र को मजबूत करने की कड़ियां रही है. यह कार्यक्रम निःसंदेह युवाओं की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा.


31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता एवं संगठन सहप्रभारी वर्चस्व पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता को विभिन्न स्तरों पर चलाया जाएगा. प्रतियोगिता को चार स्तर पर यानी विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता भाग लेने के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. एक जून से लेकर 31 जुलाई के बीच विधानसभा व जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी. 1 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी. 30 सितंबर, एक व दो अक्तूबर को समूचे देश से आए वक्ताओं का तीन दिवसीय ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी समेत स्थानीय बोली- भाषाओं के वक्ता भी भाग ले सकेंगे. उत्तर प्रदेश में भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी समेत सभी अन्य स्थानीय भाषाओं के वक्ताओं के लिए विशेष स्थान रहेगा. विजेताओं को युवा कांग्रेस विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details