वाराणसी:वाराणसी जिले में प्रयावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसिलए अब पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए युवाओं ने अनोखी पहल शुरू की है. युवाओं ने सड़क पर उतरकर लोगों को पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की अपील कर रहे हैं.
पर्यावरण प्रदूषण होने से बचाने के लिए युवाओं ने शहर की सड़कों पर उतरकर अभियान चला रहे हैं. युवा ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते ही गाड़ी बंद करके लोगों से प्रदूषण की रोकथाम के लिए अपना सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान युवा लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं और सहयोग करने की अपील करते हैं. इस अभियान की शुरुआत गुनगीत सिंह बग्गा ने शुरुआत की है.
गुनगीत सिंह बग्गा ने बताया कि हम लोगों ने नई पहल की शुरुवात की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडेक्स मीटर 326 पर आ चुका है और यूपी का वाराणसी का शहर दूसरे स्थान पर आ गया है. इसिलए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ रखें पर्यावरण
गुनगीत सिंह का कहना है कि प्रदूषण को जितना हो सके कम से कम फैलाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी को जवाब दिया जा सके. वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए ये अभियान चलाया गया है. इसके लिए वाराणसी के हर चौराहे पर लोगों से ये अनुरोध किया जा रहा है कि रेड सिग्नल होते ही गाड़ियों को बंद कर दें ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
लगातार जारी रहेगा अभियान
डीएसआइ पीताम्बर सिंह ने बताया कि जिन लोगों से अनुरोध किया गया है उन लोगों ने अपनी गाड़ियों को बंद किया है. प्रदूषण को नियंत्रण में रखने में सहयोग दिया है. साथ ही कहा कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा और लोगों को हम इसी प्रकार जागरूक करते रहेंगे.