वाराणसी:कोविड-19 ने आज पूरे विश्व के अधिकांश बड़े देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. अधिकांश देशों में लॉकडाउन लागू है और इसका पालन करवाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है. वहीं कुछ लोग हैं कि मान ही नहीं रहे, जिसके चलते बीमारी बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस तैयार किया है. जो लॉकडाउन तोड़ने वालों को देखते ही अलार्म बजाने लगेगा. साथ ही नजदीकी थाने या चौकी को फोन कर पुलिस को भी सूचना दे देगा.
पहले भी कर चुके हैं कई अविष्कार
श्याम चौरसिया हमेशा से ही एक से बढ़कर एक जुगाड़ू चीज बनाते रहते हैं. लिपस्टिक गन हो या फिर गोली चलाने वाले झुमके, ऐसे कई अविष्कार श्याम कर चुके हैं. अब उन्होंने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस का अविष्कार किया है. यह डिवाइस महज दो से ढाई हजार रुपये के खर्च में बनाया गया है. इसमें मोबाइल बैटरी, सेंसर और पंखे के कुछ पार्ट्स और कुछ तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर बनाया गया है. यह बैटरी से संचालित होता है.