उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में युवाओं पर चढ़ा नए साल का खुमार, टैटू बनवाकर किया वेलकम

यूपी के वाराणसी में लोग नव वर्ष का स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में कर रहे हैं. यहां लोग नव वर्ष 2020 का टैटू बनवा कर इसे यादगार बना रहे हैं.

etv bharat
टैटू गुदवाकर किया नए साल का स्वागत.

By

Published : Jan 1, 2020, 2:58 PM IST

वाराणसी: पूरा देश नव वर्ष 2020 के जश्न में डूबा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के युवा कुछ खास अंदाज में नव वर्ष 2020 को यादगार बना रहे हैं. दरअसल, वाराणसी के युवा अपने हाथों पर नए साल 2020 के उपलक्ष्य में टैटू बनवा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे युवा भी हैं, जो नए साल पर अपने परिजनों का नाम लिखवा कर उन्हें नए साल का उपहार दे रहे हैं. जनपद के सिगरा स्थित एक टैटू शॉप पर नए साल के उपलक्ष्य में टैटू बनवाने वालों की भीड़ नजर आई.

टैटू गुदवाकर किया नए साल का स्वागत.

टैटू गुदवाकर किया स्वागत

  • पूरे देश में लोग नए साल का जश्न धूमधाम से मना रहे हैं.
  • इस अवसर पर काशी में भी नए साल की धूम रही.
  • काशी के लोग किसी न किसी को उपहार भी दे रहे हैं.
  • जनपद के युवा कुछ खास अंदाज में अपने परिजनों को उपहार दे रहे हैं.युवा
  • नव वर्ष 2020 का सेलिब्रेशन यादगार बनाने के लिए अपनी हथेलियों पर वर्ष 2020 और हैप्पी न्यू ईयर टैटू गुदवा रहे हैं.

इस मौके पर काशी की अनामिका यादव ने बताया कि हम लोग नए वर्ष का वेलकम अलग तरीके से कर रहे हैं. हम हाथों में 2020 का टैटू बनवा रहे हैं. नया साल हमारे लिए बहुत ही अच्छा हो, इसके लिए हम लोग इस तरह से वेलकम कर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details