वाराणसी : जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायनंदन क्षेत्र में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल व्यक्ति को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम राजेश कुमार (30) है. वह बिजली विभाग में अस्थाई रूप से कार्य करता था.
वाराणसी : युवक की देर रात गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंचे एसएसपी - गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मौके पर पहुंचे एसएसपी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉक्टर अमित पाठक ने घटनास्थल का जायजा लिया. उसके बाद वे बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे. फिलहाल घटनास्थल पर फोर्स लगा दी गई है. परिजनों और करीबियों से पूछताछ चल रही है.
जांच में जुटी पुलिस
डॉक्टर अमित पाठक ने बताया कि खोजवा का सरायनंदन क्षेत्र में 30 वर्षीय व्यक्ति को 2 लोगों ने गोली मारी है, जिसकी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है. यह व्यक्ति अपने ड्यूटी पॉइंट पर एक बाइक से जा रहा था. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया, उनके बारे में हम लोग जानकारी हासिल कर रहे हैं. शीघ्र ही घटना में जो अभियुक्त शामिल है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक व्यक्ति के पास जो आईडी मिली है, उससे उसका नाम राजेश पता चला है.