चंदौली : जिले में अपराधी बेखौफ हैं. बुधवार की रात एक मनबढ़ ने भरे बाजार में पान विक्रेता को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि विवाद पैसे मांगने को लेकर हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की. जिससे बाजार में दहशत फैल गई. पेट में गोली लगने से घायल पान विक्रेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
बकाया रुपये मांगने पर युवक ने पान व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - पान विक्रेता को गोली मार दी
यूपी के चंदौली में दुकानदार के बकाया पैसे मांगने पर गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, जगदीश चौरसिया (45) की दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के ठीक सामने पान की चर्चित दुकान है. बुधवार की रात गोधना गांव निवासी गुड्डू पाठक दुकान पर पान खाने आया था. आरोप है कि उसका पहले का पान का पैसा बकाया था. जगदीश चौरसिया ने पुराना पैसा जमा करने को कहा तो मनबढ़ नाराज हो गया. विवाद के दौरान उसने असलहा निकालकर दुकानदार पर फायर झोंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तकरीबन तीन राउंड फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं फायरिंग की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सीओ अनिरुद्ध सिंह और मुगलसराय कोतवाल मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल, एएसपी समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
इस बाबत एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 'पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक ने पान व्यवसायी पर फायरिंग का मामला सामने आया है. घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान हो गई है. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा.'