उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: तीसरी शादी करने की तैयारी कर रहे शख्स की हत्या - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी जिले में एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि शख्स ने दो शादियां कर रखी थीं और तीसरी करने की तैयारी में था.

गला काटकर युवक की हत्या
गला काटकर युवक की हत्या

By

Published : Jul 11, 2020, 2:58 PM IST

वाराणसी:जिले के रोहनियां थाना क्षेत्र के राजातालाब में उस समय हड़कंप मच गया, जब सनसनीखेज तरीके से कचनार गांव में जय हिंद पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह पूरा मामला देखते हुए प्रशासन के आलाधिकारी आनन-फानन में गांव पहुंच गए और तफ्तीश शुरू कर दी. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि कहीं न कहीं इस पूरे मामले में घर के किसी सदस्य का होना तय है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और जल्द से जल्द हत्यारा सलाखों के पीछे होगा.

राजातालाब स्थित कचनार गांव में जब जय हिंद पटेल सो रहा था, तभी किसी ने उसे घर के बाहर बुलाया और उसके सिर पर पहले वार किया फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पूरा मामला जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त सामान को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तीसरी शादी की तैयारी में था मृतक

बताया जा रहा है कि जय हिंद पटेल ने दो शादियां कर रखी थीं. इसके बाद वह तीसरी भी करने जा रहा था. यहीं नहीं लोगों का यह भी कहना है कि काफी संपत्ति उसने बेचकर खर्च भी कर दी थी, जिसे लेकर परिवार वाले बेहद क्षुब्ध रहा करते थे.

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तंड सिंह का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन पूरे मामले में कहीं न कहीं उसके बेटे पर भी संदेह है. पुलिस बेटों से भी पूछताछ कर रही है. गांव में लोगों द्वारा यह भी बात की जा रही है कि लगातार संपत्ति को बेचे जाने की वजह से घर के लोग बेहद क्षुब्ध थे. कहीं न कहीं इस हत्या की वजह संपत्ति को बेचना और तीसरी शादी करना ही न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details