वाराणसी: सावन का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही बाबा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सावन के पहले सोमवार पर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया है. यही वजह है कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए सुविधाओं के साथ उन्हें अन्य कुछ एडिशनल चीजें उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू की है. इसके लिए पहली बार विश्वनाथ मंदिर परिसर में शादी, विवाह के साथ अन्य सनातन धर्म के संस्कारों के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी. यानी बाबा विश्वनाथ के धाम में शादी विवाह से लेकर मुंडन जनेऊ संस्कार समेत अन्य 16 संस्कारों के महत्वपूर्ण शुभ कार्यों को पूरा किया जा सकेगा.
दरअसल, विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किए जाने के बाद हर महीने एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर बहुत से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के परिसर में ही शादी विवाह और अन्य धार्मिक अनुष्ठान और संस्कार करने की इच्छा जाहिर करते हैं. इसी को देखते हुए बाबा विश्वनाथ धाम में ये नई पहल शुरू की जा रही है.
पढ़ेंः काशी में आज के दिन इस मंदिर में दर्शन करने से दूर होते सभी तरह के कष्ट
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि विश्वनाथ धाम में शादी विवाह समेत अन्य कार्यों के लिए अनुमति दी जाएगी. इसके लिए वहां पर उपलब्ध हॉल का अरेंजमेंट होगा, जहां पर सभी कार्यों को करने की उपलब्धता रहेगी. पूजा-पाठ समेत अन्य संस्कारों को करने के लिए यह जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी. जबकि अन्य विशेष आयोजन पार्टी व इन चीजों के लिए लोगों को बाहर अरेंजमेंट करना होगा.