वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की बढ़ रही भीड़ के बीच नई व्यवस्था लागू करने पर मंथन शुरू हो गया है. एक तरफ यहां निशुल्क कार्य करने वाले शास्त्री और अन्य लोगों को एक व्यवस्थित तरीके से सुविधा देने की तैयारी की जा रही है तो वहीं श्रद्धालुओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू करने पर विचार चल रहा है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि अगली बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जा सकता है.
प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने बताया कि अन्य ज्योतिर्लिंग मंदिरों में यह व्यवस्था लागू है कि एक ड्रेस कोड के तहत ही लोग दर्शन करते हैं. ऐसी ही व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी होनी चाहिए. कहा पहले का समय कुछ और था जब लोग किसी भी तरह के कपड़े पहन कर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में पहुंच जाते थे, लेकिन परिवर्तन हो रहा है. इसलिए ऐसी स्थिति में अब ऐसे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश दिया जाना चाहिए जो संयमित और आंखों को अच्छा लगने वाले हो.