उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार आज पेश करेगी अपना चौथा बजट

यूपी सरकार के बजट पेश करने से ठीक पहले ईटीवी भारत ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार को जन कल्याणकारी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों, क्षेत्रों का विकास कर रही है.

etvbharat
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : Feb 18, 2020, 3:35 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार आज अपना चौथा बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में सुबह 11:00 बजे बजट पेश करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. वहीं इसको लेकर सत्ता पक्ष का कहना है कि इस बार का बजट बहुत ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी होगा.

योगी सरकार पेश करेगी बजट.

बजट पेश होने से पहले ईटीवी भारत ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार जन कल्याणकारी है. सभी वर्गों, क्षेत्रों का विकास कर रही है, इसलिए इस बजट में भी सबका ध्यान रखते हुए प्रावधान किया गया है. जैसा कि हमारी पार्टी की नीति है कि समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया जाए, ठीक उसी तरह से यह संपूर्ण बजट सर्वहितकारी और लोक हितकारी होगा. सुरेश खन्ना ने कहा कि हमने जरूरतमंद लोगों पर ज्यादा फोकस किया है. चाहे वह नौजवान हो, किसान हो, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर हो, श्रमिक हों, हर क्षेत्र का खासा ध्यान रखा गया है. जो ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा था, अब वह योगी सरकार में लगातार ऊपर की तरफ जा रहा है. इस बजट के माध्यम से भी उत्तर प्रदेश के विकास को नई दिशा लगेगी.

योगी सरकार के इस बजट में अयोध्या में भगवान राम की विशालतम मूर्ति की स्थापना से जुड़े क्षेत्र के विकास के लिए बजट का प्रावधान किया जा सकता है. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर और मथुरा में ब्रज परिक्रमा पथ निर्माण समेत अन्य धार्मिक शहरों के पर्यटन विकास संबंधी नए कार्यों का ऐलान किया जा सकता है. 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार युवाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बजट पेश होने से पहले जानिये व्यापारियों की अपेक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details