वाराणसी: अगर आप भी अपनी बेटी या बेटे के हाथ पीले करके उनका घर बसाना चाहते हैं या फिर स्वयं भी अपनी गृहस्थी को बसाकर नए जीवन में प्रवेश करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो फिर आपकी सरकार मदद करेगी. इसके लिए जल्द ही वाराणसी में बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादियां होने वाली हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान तरीके से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करके सरकारी योजना का लाभ लेना होगा.
सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जल्द ही 1500 जोड़ों की शादियां कराएगी. इसके लिए वर-वधू ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकार विवाह का पूरा खर्च उठाएगी. साथ ही गृहस्थी के जरूरी सामान भी उपलब्ध कराएगी. समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वाराणसी में कुल 1500 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य है.
समाज कल्याण विभाग शादी को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी कर रहा है. सरकार चाहती है कि योजना के अंतर्गत निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को लाभ मिल सके. अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. विवाह के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, दिव्यांग कन्याओं को भी प्राथमिकता मिलेगी.