उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएम योगी ने निर्माणाधीन जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - varanasi news

वाराणसी जिले में दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक्शन मोड में दिखे. मुख्यमंत्री गोरखपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 28, 2019, 1:19 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में दिखे. गोरखपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने परिसर में बन रहे निर्माणाधीन 100 बेड के जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर निर्माणाधीन अस्पताल को हर हाल में मार्च तक पूरा कर लेने का निर्देश दिए उसके बाद सीधे ओपीडी में दिखाने आए मरीजों से उनका हालचाल जाना.

बच्चों को देखते ही रुके मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दो बच्चों को देखा और रुक गए दोनों बच्चों से मुख्यमंत्री ने स्कूल न जाने की वजह पूछी और बच्चों ने जब ठंड के कारण स्कूल बंद होना बताया तो मुख्यमंत्री ने दोनों के सर पर हाथ फेर कर उन्हें आशीर्वाद दिया और सीधे वाराणसी पुलिस लाइन के लिए रवाना हुए. जहां से गोरखपुर के लिए उड़ान भरे.

पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे थे. शाम को सर्किट हाउस में विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की उसके बाद रैन बसेरों का जायजा लेने के लिए रात लगभग 12:00 बजे निकल गए. शनिवार सुबह मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता अमन कबीर से मुलाकात कर उसके सामाजिक कार्यों में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details