उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जब अचानक थाने पहुंच गये सीएम योगी, लग गयी पुलिसकर्मियों की क्लास

वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद अचानक निरीक्षण करने थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों सहित थानेदारों से जमकर सवाल जवाब किया.

etv bharat
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 27, 2019, 12:08 PM IST

वाराणसी:अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात तक जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन किये. सर्किट हाउस की तरफ रवाना होते हुए मुख्यमंत्री ने अचानक से अपना काफिला चौक थाने के बाहर रुकवा दिया. थाने में अचानक से सीएम का निरीक्षण पुलिसकर्मियों के लिए चौंकाने वाला था.

सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा
अधिकारियों की ली जमकर क्लाससीएम ने थाने में तमाम सुविधाओं के नदारद होने पर थानेदार और अधिकारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने हेल्प डेस्क संचालित ना किए जाने पर उसके बारे में सवाल जवाब किया और सिर्फ औपचारिकता पूरी न करने की हिदायत देकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने विश्वनाथ मंदिर के निकट होने की वजह से इस थाने को काफी एडवांस करने के निर्देश भी दिए. थाने पहुंच जमकर किया सवाल जवाबमुख्यमंत्री ने सबसे पहले थाने में हेल्पडेस्क न होने पर अधिकारियों के साथ साथ थानेदार से सवाल-जवाब किया. उन्होंने कहा हेल्पडेस्क कहां है? उस पर थानेदार या अधिकारियों की तरफ से जवाब ना मिलने पर उन्होंने कहा क्यों संचालित नहीं किया जा रहा है? इस पर प्रॉपर ट्रेनिंग के लिए प्रदेश के कुछ अन्य लोगों को जोड़कर सभी को ट्रेंड करवाया जाए और हेल्पडेस्क शुरू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details