उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर की चुनौती, कहा- 2022 के बाद योगी आदित्यनाथ की संपत्ति कुर्क करवाऊंगा - Yogi Adityanath Property

महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बाद वह योगी की संपत्ति (Yogi Adityanath Property) कुर्क करवाएंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता परेशान है लेकिन इस पर बात करने के लिए भाजपा वाले तैयार नहीं हैं.

ओमप्रकाश राजभर की चुनौती
ओमप्रकाश राजभर की चुनौती

By

Published : Jul 22, 2021, 5:06 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी पारा अब तेजी से बढ़ने लगा है. महंगाई के मुद्दे पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने प्रदर्शन के बहाने योगी सरकार (Yogi Government) पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं, राजभर ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 के बाद वह योगी आदित्यनाथ की संपत्ति कुर्क करवा देंगे.



ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. पूरे देश में गैस सिलेंडर से लेकर खाद्य तेल, सब्जियां, राशन सब कुछ महंगा हो गया है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब बीजेपी महंगाई को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन, आज प्रदर्शन करना तो छोड़िए इस विषय पर बात करने के लिए भी कोई तैयार नहीं है और जनता परेशान हो रही है. कोविड - 19 की दूसरी लहर जब यूपी में चरम पर थी, तब योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में जाकर चुनावी रैलियां कर रहे थे. लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत थी. बेड नहीं मिल रहे थे लेकिन इन्हें इन सब चीजों से क्या मतलब यह सिर्फ वोट चाहते हैं.

राजभर ने योगी आदित्यनाथ को दी चुनौती

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को झूठ बोलने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि अक्टूबर के महीने से बताऊंगा कि प्रदर्शन क्या होता है. 2022 में बीजेपी को यूपी की सत्ता से बेदखल करने के बाद 5 साल 5 जाति के मुख्यमंत्री और 20 अलग-अलग जातियों के उपमुख्यमंत्री को सरकार में जगह दी जाएगी. ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि 2022 में हमारी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को निमंत्रण भी दिया कि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, जो आना चाहे उसका स्वागत है. बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं.


वहीं ओमप्रकाश राजभर ने ओवैसी के साथ पर कहा कि हर पार्टी को मुसलमान सिर्फ वोट बैंक के रूप में दिखाई देता है, लेकिन हम सबके साथ और सबके विकास के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं. हैदराबाद से ओवैसी का यूपी में आना यह बताने के लिए काफी है कि अब तक मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए हुआ है, लेकिन हम हर जाति, हर धर्म के लोग को बराबर तवज्जो देंगे.


ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी ट्वीट कर रहे हैं कि जो हंगामा करेगा, उसकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी. चिंता मत कीजिए 2022 में आपकी संपत्ति कुर्क करवाऊंगा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सत्ता से बेदखल कर देंगे और राज्य में उनकी सरकार बनेगी.



इसे भी पढ़ें - सपा के वरिष्ठ नेता का सुझाव माना गया तो खतरे में आ जाएगा अखिलेश का राजनीतिक करियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details