उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: योगेंद्र यादव का बयान, कहा- बड़े आंदोलन में हमेशा तख्त पलट जाता है - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नागरिकता अधिकार मंच की तरफ से CAA और NRC को लेकर शास्त्री घाट पर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. इस प्रदर्शन में स्वराज्य संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र यादव और हाल ही में कर्नाटक आईएस से इस्तीफा दिए गोपी नाथन भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिए.

स्वराज्य संस्था के अध्यक्ष, योगेंद्र यादव
स्वराज्य संस्था के अध्यक्ष, योगेंद्र यादव

By

Published : Jan 20, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 5:38 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वरुणा पुल स्थित शास्त्रीय घाट पर नागरिकता अधिकार मंच के तहत CAA और NRC का विरोध लगातार जारी है. सोमवार की सुबह स्वराज्य संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि देश में जब भी कोई बड़ा आंदोलन चला है तो स्थितियां बदली है और तख्तापलट भी हुआ है. इस तरह से जबरजस्ती NRC और CAA को वर्तमान सरकार आम लोगों पर लादने की कोशिश कर रही है. इससे तो यही लगता है कि जल्दी ही सरकार बदल जाएगी या तख्तापलट किया जाएगा.

nrc और caa को लेकर योगेंद्र यादव ने दिया बयान.

स्वराज्य संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने दिया बयान

  • जिले में नागरिकता अधिकार मंच की तरफ से CAA और NRC को लेकर शास्त्री घाट पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • CAA और NRC को लेकर हो रहे प्रदर्शन में स्वराज्य संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी हिस्सा ले लिए.
  • हाल ही में कर्नाटक आईएस से इस्तीफा दिए गोपी नाथन भी इस प्रदर्शन के हिस्सेदार बन गए.
  • योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके से NRC को लेकर यूपी की सरकार लोगों को दिखाने का प्रयास कर रही है वैसी स्थिति है ही नहीं .
  • उनका कहना है कि उन लोगों को प्रदर्शन नहीं करने दिया जाता जो NRC को नहीं मानते.

योगेंद्र यादव ने कहा जिस तरीके से इमरजेंसी लागू हुई थी और जनता ने इंदिरा गांधी को भी बता दिया था कि जनता से बड़ा कोई नहीं है. यही नहीं उत्तर प्रदेश में जो प्रदर्शन करना चाह रहे हैं उन्हें पुलिस से दबाया जा रहा है. जो भी NRC और CAA के समर्थन में है उन्हें कार्यक्रम करने दिया जा रहा है. यदि बीजेपी NRC के समर्थन में कोई कार्यक्रम कर रही है तो करें मगर जो NRC का विरोध कर रहे हैं उन्हें भी कार्यक्रम करने का पूरा अधिकार है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी : उपद्रवियों के साथ मिलकर देश को अशांत कर रहा विपक्ष - सीएम योगी

Last Updated : Jan 20, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details