वाराणसी:परंपराओं और संस्कृति के समागम काशी में कई कार्यक्रम देखने को मिलते हैं. आज वाराणसी में एक ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन है, जिसे नाटी इमली के भरत मिलाप के नाम से जाना जाता है. इस आयोजन में पहली बार विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. भरत मिलाप में भगवान श्रीराम का रथ उठाने वाले यादव समाज के लोगों ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
यादव समाज के लोगों ने योगी सरकार का किया विरोध
दरअसल झांसी में पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर लगातार सवालों के घेरे में हैं. समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार हमला कर रहे हैं. इस बीच आज वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप के दौरान भगवान श्रीराम का रथ उठाने वाले यादव समाज के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में योगी सरकार का जमकर विरोध किया.