वाराणसी: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में पुलिस, सफाईकर्मियों, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टॉफ काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं. खास बात यह है कि इस विषम परिस्थितियों में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो हौसलों के साथ साथ मेक इन इंडिया के सपने को भी साकार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्रम में आगे बढ़ते हुए मवइया सारनाथ के उदय सिंह ने मात्र 60 रुपये में पुरानी और नई एक्सरे फिल्मों से स्किल इंडिया, मेड इन इंडिया का सपना साकार करते हुए फेस स्क्रीन कवर बनाया है, जिसका इस्तेमाल कई प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ कर रहे हैं.
एक्सरे टेक्नीशियन ने बनाई फेस स्क्रीन
एक्सरे टेक्नीशियन उदय सिंह ने बताया कि मैंने अपने रूम में पड़े पुराने और नए एक्स-रे सीट का इस्तेमाल कर उसमें एक चश्मा फिट कर फेस कवर को तैयार किया, जो काफी कारगर सिद्ध हुआ. जुगाड़ से तयार हुआ यह कवर मेडिकल स्टाफ के लिए बहुत अच्छा है, जिसकी कीमत भी मात्र 60 रुपये हैं, जो आम आदमी के बजट में भी है.