वाराणसी :काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. दूसरे पेशेंट का प्लाज्मा दूसरे पेशेंट को चढ़ाया गया है. पेशेंट के परिवार के सदस्यों ने इसकी लिखित शिकायत बीएचयू एमएस से किया. मरीज की हालत गंभीर है. वेंटिलेटर पर उसका उपचार चल रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आईसीयू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर द्वारा मोबाइल बंद करने को कहा जा रहा है.
यह है मामला
रमेश सिंह (65) पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ सिंह को लगभग 9 दिन पूर्व से बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लापरवाही से गलत प्लाज्मा चढ़ाने से उनकी हालत बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू में भर्ती मरीज को गलत प्लाज्मा चढ़ा दिया, जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ गई. परिजन अस्पताल में हो रहे लापरवाही को लेकर डॉक्टरों से शिकायत की तो उसे वार्ड से बाहर कर दिया गया. बेड नम्बर 13 के मरीज का प्लाज्मा बेड नम्बर 4 के मरीज को चढ़ा, जिससे मरीज की तबीयत और बिगड़ गई.
आए दिन होती रहती है लापरवाही
बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मरीजों के साथ लापरवाही का यह कोई नया मामला नहीं है. आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही होती रहती है. पिछले वर्ष लापरवाही की वजह से कोविड-19 के पेशेंट हॉस्पिटल से भाग गए थे. अस्पताल की लापरवाही की वजह से कोविड-19 के पेशेंट की डेड बॉडी भी बदल दी गई थी.