वाराणसी: हिंदू धर्म में सावन (sawan) का खास महत्व होता है. इस पवित्र महीने में हर शख्स भोले भंडारी (lord shiva) को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीके से आराधना करता है. भोलेबाबा स्वभाव से ही बहुत सरल प्रकृति के माने जाते हैं. जो श्मशान में बसते हैं और उनके शरीर पर भस्म लिपटी रहती है. ऐसे में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए अगर आप अपनी राशि और ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से पूजा करेंगे तो बाबा आपकी मनोकामना जल्द पूरी करेंगे. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि 12 राशियों के जातकों को अपनी राशियों के ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार शिव को प्रसन्न करने के लिए क्या करें, किस रंग के वस्त्र धारण करके पूजन करें और भगवान शिव को क्या अर्पित करें.
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रसाद दीक्षित का कहना है कि शिव ऐसे देवता हैं जो छोटी पूजा से भी संतुष्ट हो जाते हैं, लेकिन यदि शिव का पूरा आशीर्वाद चाहिए और अपने जीवन में खुशहाली के साथ प्रसन्नता लानी है तो राशि के अनुसार शिव की आराधना विशेष फलदाई मानी जाती है. 12 राशियों में हर राशि का ग्रह स्वामी अलग है, इसलिए कपड़ों के रंग, शिव को अर्पित करने की सामग्री और पूजन का तरीका सब कुछ ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से यदि हो तो शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए अलग-अलग राशियों के अनुसार शिव के पूजन का भी तरीका अलग है. मेष से लेकर मीन राशि के जातक भगवान शिव को अलग-अलग तरीके से प्रसन्न कर सकते हैं.
सावन 2021: मेष से लेकर मीन राशि के जातक भोले की ऐसे करें पूजा, जाग जाएगी सोई किस्मत - सावन
सावन का महीना (month of sawan) 25 जुलाई से शुरु होने जा रहा है. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा (worship of lord shiva ) की जाती है. अगर आप अपनी राशि और ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से पूजा करेंगे तो बाबा आपकी मनोकामना जल्द पूरी करेंगे. सावन में कौन सी राशि के जातक भगवान शिव को किस तरीके से खुश करें जानने के पढ़िए ये रिपोर्ट...
भगवान शिव की करें पूजा.
मेष- इस राशि के जातकों को भगवान शिव की आराधना के वक्त लाल रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. इस राशि का स्वामी मंगल है और मंगल लाल रंग से प्रसन्न होते हैं. इसलिए शिव आराधना के वक्त लाल रंग के वस्त्र पहनकर भगवान शिव को गन्ने का रस अर्पित करें. इससे विशेष लाभ प्राप्त होगा और शिव के सामने बैठकर ध्यान मग्न होते हुए ॐ नमः शिवाय का जप करें.
Last Updated : Jul 24, 2021, 10:54 PM IST