उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

World Rivers Day 2021: गंगा की अविरलता और निर्मलता पर 'नमामि गंगे' के तहत हुए ये कार्य

नदियां जीवन दायिनी हैं. प्राकृतिक रूप से बहुत सारे जीव-जन्तु और प्राणी जल के लिए नदियों पर ही निर्भर हैं, लेकिन पर्यावरण में फैलता प्रदूषण नदियों के लिए अभिषाप बन गया है. सरकार की ओर से नदियों के संरक्षण के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. 'नमामि गंगे' इनमें से एक है, इसके तहत वाराणसी में क्या कार्य हुए हैं, आइए जानें...

'नमामि गंगे' के तहत वाराणसी में हुए ये कार्य.
'नमामि गंगे' के तहत वाराणसी में हुए ये कार्य.

By

Published : Sep 26, 2021, 1:59 PM IST

वाराणसी:हर वर्ष सितंबर माह के अंतिम रविवार को विश्व नदी दिवस (World Rivers Day) मनाया जाता है. वहीं आज सितंबर माह के अंतिम रविवार यानी 26 सितंबर के दिन विश्व नदी दिवस (World Rivers Day) को मनाया जा रहा है. साल 2005 में सभी देशों के द्वारा जल संसाधनों की देखभाल और जल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सयुंक्‍त राष्‍ट्र ने वॉटर फॉर लाइफ डिकेड (विश्‍व नदी दिवस) को घोषित किया था, तब से अं‍तरराष्‍ट्रीय नदी दिवस (World Rivers Day) प्रतिवर्ष 26 सितंबर को मनाया जाता है. यह वर्ष 16वां वार्षिक विश्व नदी दिवस (World Rivers Day) है.

'नमामि गंगे' के तहत वाराणसी में हुए ये कार्य.

नदियां जीवन दायिनी हैं. प्राकृतिक रूप से बहुत सारे जीव-जन्तु और प्राणी जल के लिए नदियों पर ही निर्भर हैं, लेकिन पर्यावरण में फैलता हुआ प्रदूषण नदियों के लिए अभिषाप बन गया है. सबको जीवन देने वाली नदियों का अस्तित्व खुद खतरे में है. ऐसे में नदियों का सरंक्षण करना अति आवश्यक हो गया है.

विश्व नदी दिवस पर अगर हम वाराणसी के गंगा नदी की बात करें, तो गंगा की स्वच्छता के प्रति लगातार नमामि गंगे (Namami Gange) के सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता रहा है. वहीं गंगा नदी की वाराणसी में क्या स्थिति है. इसको लेकर जब नमामि गंगे के काशी प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि वाराणसी में मां गंगा की अविरलता और निर्मलता पर नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के तहत कई कार्य किए गये हैं.

नमामि गंगे परियोजना के तहत पूरा हो रहा सपना

उन्होंने बताया कि वाराणसी की अगर बात की जाए, तो दीनापुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है. वह 140 एमएलडी है, गोइठहां में 120 एमएलडी का एसटीपी और रमना में 50 एमएलडी का एसटीपी बनाया गया है. वहीं अगर हम नालों की बात करते हैं, तो वाराणसी 21 नाले बहते थे. गंगा में अब 19 नाले बिल्कुल टैप कर लिए गए हैं और यह जीता जागता उदाहरण है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत जो प्रधानमंत्री ने एक संकल्प लिया था कि हम गंगा में अविरलता और निर्मलता लाएंगे, वह नमामि गंगे परियोजना के तहत पूरा हो रहा है.

गंगा घाटों का हो रहा जीर्णोद्धार

वहीं राजेश शुक्ला ने कहा कि यही नहीं गंगा घाटों का जीर्णोद्धार करना, गंगा के तटीय क्षेत्रों का वनीयकरण करना, गंगा के जलीय जीव जंतुओं का संरक्षण करना, यह सब कार्य प्रधानमंत्री की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के तहत निरंतर किया जा रहा है.

सभी घाटों पर निरंतर होती है सफाई

वहीं उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत 84 घाटों, अगर 2 और घाट शामिल कर लिए जाएं, मार्कण्डेय महादेव और शूलकण्टेश्वर, तो इन सभी घाटों पर निरंतर तीन से चार पर रोजाना सफाई होती है. हमारे जो वालेंटियर्स हैं और हम लोग खुद गंगा तलहटी की सफाई करना, लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं.

28 हजार 862 करोड़ रुपये की 315 परियोजाएं

वहीं राजेश शुक्ला ने गंगा नदी की 2014 के पहले और अब की स्थिति के बदलाव पर कहा कि इस समय नमामि गंगे परियोजना के तहत कुल 28 हजार 862 करोड़ रुपये की 315 परियोजनाओं के तहत जो तत्काक प्रभाव से लागू की गई है, उसमें 120 परियोजना पूरी भी हो चुकी है. ये स्थिति अब बनी है, जहां 2014 में मात्र 28 परियोजाएं थी. नमामि गंगे परियोजना के तहत सरकार द्वारा गंगा बेसिन क्षेत्र में 152 एसटीपी के लिए परियोजाएं बनाई गई हैं और सरकार इस ओर आशांवित है कि 97 शहर जो गंगा के किनारे बसे हुए हैं, गांव, कस्बे, उनका मलजल गंगा में न जाए. इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है.

पढ़ें-उफान पर गंगा: 84 घाटों में भरा पानी, अलर्ट के बाद नावों के संचालन पर पाबंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details