उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिलने पर समारोह का आयोजन

वाराणसी में उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग ने विश्व मात्स्यिकी दिवस समारोह का आयोजन किया. उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट इन लैंड फिशरी का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

विश्व मात्स्यिकी दिवस का आयोजन
विश्व मात्स्यिकी दिवस का आयोजन

By

Published : Nov 21, 2020, 7:27 PM IST

वाराणसी: कमिश्नरी सभागार में विश्व मात्स्यिकी दिवस के प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. मत्स्य विभाग के विशेष सचिव एसएमए रिजवी ने कहा कि आज का आयोजन विश्व मात्स्यिकी दिवस के रूप में हो रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि हम इस सेक्टर की एहमियत को समझे. विकास में इसका किस तरह से योगदान हो सकता है, किस तरह से आय वृद्धि कराने में यह सेक्टर उपयोगी हो सकता है. उन्होंने कहा कि किस तरह निरंतरता रखते हुए किसी का दोहन न करते हुए हम मत्स्य पालन करें और किस तरह से हम बायो डाइवर्सिटी मेंटेन रखें ये सारा उद्देश्य इसमें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश को मिला प्रथम स्थान
एसएमए रिजवी ने कहा कि आज का दिन विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमको बेस्ट स्टेट इन लैंड फिशरी का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसमें 10 लाख रुपये कैश प्राइज भी शामिल हैं. आज ही के दिन दिल्ली में प्रोग्राम हो रहा है, उसमें ही भारत सरकार की तरफ से ये पुरस्कार उत्तर प्रदेश को मिलेगा. इस तरह के आयोजन से हम लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा. इस तरह से विभाग के लोगों को इस उपलब्धि से बड़ा फायदा होगा.

एसएमए रिजवी ने कहा कि पिछले साल नीली क्रांति के नाम से योजनाएं चल रही थीं. इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के रूप में योजनाएं चल रही हैं. इसके अंतर्गत जो भी फंड मुहैया कराया जाता है, उसमें 60 प्रतिशत भारत सरकार और 40 प्रतिशत उत्तर प्रदेश सरकार का होगा. इसके साथ ही जो सब्सिडी दी जाएगी, उसमें सामान्य अभ्यर्थी को 40 प्रतिशत और महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को 60 प्रतिशत मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details