वाराणसी:डायबिटीज के मरीज दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक दुनियाभर में हर साल डायबिटीज से करीब 40 लाख मरीजों की मौत होती है. इसलिए वैश्विक स्तर पर लोगों को मधुमेह (डायबिटीज) के बारे में जागरूक करने, इसके उपचार, निदान, देखभाल के बारें में लोगों को बताने के लिए हर वर्ष 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे (When is World Diabetes Day Celebrated) मनाया जाता है.
राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय में कायचिकित्सा, पंचकर्म विभाग के डॉ. अजय कुमार ने बताया कि यदि आप डायबिटीज का शिकार हैं तो अपने आहार-विहार और योग पर विशेष ध्यान दें. इस तरह से आप इस बीमारी से बच सकते हैं. डायबिटीज यानी मधुमेह या प्रमेह चयापचय संबंधी बीमारियों का एक समूह है. इसमें लंबे समय तक रक्त में शर्करा का स्तर अधिक बना रहता है. इस रोग को आयुर्वेद में महारोग भी कहा जाता है. इस रोग में शरीर के हर अंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
कैसे होती है डायबिटीज:शरीर में इंसुलिन का बैलेंस बिगड़ने से डायबिटीज की बीमारी होती है. इस हेल्थ प्रॉब्लम को शुगर या मधुमेह भी कहा जाता है. इंसुलिन के सह-खोजकर्ता डॉ. फ्रेड्रिक बैंटिंग के जन्मदिन को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है. इस वजह से वर्ल्ड डायबिटीज डे हर साल 14 नवंबर (World Diabetes Day on 14th November) को मनाते हैं.
वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day 2022 History) पहली बार साल 1991 में मनाया गया था. इसकी घोषणा अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह महासंघ (International Diabetes Federation- IDF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की थी.
डायबिटीज 20 प्रकार की होती है:आयुर्वेद के अनुसार मधुमेह के 20 प्रकार होते हैं. इसमें से 10 प्रकार कफ की विकृति से उत्पन्न होते हैं. 6 पित्त की विकृति से और 4 वात दोष की विकृति से उत्पन्न होते हैं. मधुमेह का जो मुख्य कारण है जीवन शैली में व्यायाम की कमी, स्निग्ध और मधुर भोजन का जरूरत से अधिक सेवन करना. इन कारणों से भी प्रमेह का रोग होता है. इस रोग में अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है और शरीर की कोशिकाएं इस इंसुलिन को ठीक से ग्रहण नहीं कर पाती है. इससे शर्करा का स्तर लगातार बढ़ता चला जाता है. इस रोग का समय पर इलाज नहीं करने पर आंखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है, उच्च रक्तचाप हो जाता है और किडनी पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ता है.