वाराणसी:किसी भी जिले के विकास के लिए वहां की सड़कें अच्छी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि सड़कें ही उस शहर का आईना होती हैं. कमर्शियल से लेकर रिहायशी इलाकों की सड़कों का अच्छा होना उस जिले को बेहतर बनाता है. बीते कुछ सालों से प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस का डेवलपमेंट काफी तेजी से हुआ है. मौजूदा समय में यहां की सड़कें काफी बेहतर हो गईं हैं, लेकिन अब बनारस जिले में आने वाली 4 अलग-अलग रास्तों की सड़कों के साथ कई अन्य सड़कों को वर्ल्ड क्लास क्वालिटी का बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही इन सड़कों का काम भी शुरू हो जाएगा. इन सड़कों के बनने के बाद शहर के विकास(Development of Varanasi) में और भी तेजी आएगी.
दरअसल वर्ष 2014 के बाद वाराणसी के बाबतपुर शिवपुर मार्ग को चौड़ा करके इसे फोरलेन बनाकर वर्ल्ड क्लास क्वालिटी का बनाया गया है. पूरी सड़क हाई क्वालिटी मेटेरियल से बनी है, जो अब तक ना ही खराब हुई है ना ही इस पर किसी तरह की कोई दिक्कत आई है. प्रधानमंत्री मोदी के मिशन के तहत इस सड़क को वर्ल्ड क्लास लेवल का तैयार किया गया था. इसी तर्ज पर शुरुआत में बनारस की 4 सड़कों को और बदलने की तैयारी है.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह से बाबतपुर शिवपुर मार्ग को फोरलेन के रूप में डेवलप कर इस पर डिवाइडर, स्मार्ट लाइट, हरियाली लगाई गई है. वैसे ही आजमगढ़, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज और पड़ाव वाले रास्ते की कनेक्टिंग सड़कों को भी इसी तर्ज पर वर्ल्ड क्लास लेवल का बनाने की तैयारी है. इसके लिए शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इन चार अलग-अलग जिलों से आने वाली सड़कों को पूरी तरह से डेवलप करते हुए फोरलेन का काम किया जाएगा.