उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंसर सर्वाइवर ने मरीजों को सुनाईं अपनी कहानियां - World Cancer Survivor Month celebrated in Varanasi

वाराणसी में विश्व कैंसर सर्वाइवर महीना मनाया गया. जिसमें कैंसर सर्वाइवर ने अपने कहानियां मरीजों को सुनाई. जिससे कैंसर की मरीज प्रेरणा लेते हैं. वहीं, लोगों को कैंसर के कारणों और इलाज के प्रति जागरुक किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 7:16 PM IST

वाराणसी:जिले मेंस्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल में विश्व कैंसर सर्वाइवर महीना मनाया गया. इस दौरान कैंसर मरीजों को बीमारी में जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही कुछ कैंसर मरीजों ने बीमारी से जंग जीतने के अपने अनुभव भी दूसरे मरीजों संग साझा किए. हर साल जून महीना विश्व कैंसर सर्वाइवर महीने के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य कैंसर को मात दे चुके लोगों की जीत को प्रोत्साहित करना है.

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के मेडिकल ओन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनुज गुप्ता ने बताया कि अक्सर लोग बीमारी का नाम सुनकर डर जाते हैं. मगर समय पर जांच, बीमारी की पहचान, नियमित चिकित्सकीय परामर्श, इलाज और इच्छाशक्ति के जरिए किसी भी बीमारी से लड़ा जा सकता है और उसे मात भी दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कई मरीज बेहद कठिन स्थिति का सामना करने के बाद भी बीमारी को मात दे देते हैं और विजेता बन जाते हैं.

मरीजों को प्रेरणात्मक कहानी पहुंचाने लिए कार्यक्रम का आयोजन:डॉ. अनुज गुप्ता ने कहा कि कैंसर से जीतने वालों से तमाम मरीज प्रेरणा लेते हैं. इन्हीं प्रेरणात्मक कहानियों को दूसरे कैंसर मरीजों तक पहुंचाने के लिए कैंसर सर्वाइवर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें न केवल इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने कैंसर के कारण और इलाज के बारे में जानकारी दी. बल्कि, कई सर्वाइवर ने अपने अनुभव भी मरीजों संग सीधे साझा किए. अस्पताल के ‘पेन ऐंड पैलिएटिव मेडिसिन’ विभाग द्वारा ‘अडवांस्ड उंड (घाव) केयर’ पर एक राष्ट्रीय वर्कशाप का आयजोन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में शामिल हुई कई चिकित्सा विशेषज्ञ:उन्होंने बताया कि इस आयोजन में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे डॉक्टर-नर्स सहित दूसरे विशेषज्ञ शामिल थे. इस दौरान कई तरह के घाव प्रबंधन के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी. साथ ही इस क्षेत्र में तकनीकी के महत्व को भी रेखांकित किया जाएगा. वहीं अस्पताल में इलाज ले रहे अरविंद पांडेय ने वाइलिन बजाकर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया. साथ ही उन्होंने अपनी कैंसर की यात्रा भी लोगों संग साझा की. कार्यक्रम में अस्पताल के उपनिदेशक डॉ. बी. के. मिश्रा सहिक कई चिकित्सक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details