उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व स्तनपान सप्ताह: वाराणसी में जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चलेगा अभियान - वाराणसी में जागरुकता कार्यक्रम

अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इसके चलते वाराणसी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अलावा स्तनपान के तमाम फायदों के बारे में बताया जाएगा.

etv bharat
विश्व स्तनपान सप्ताह

By

Published : Jul 31, 2022, 8:51 PM IST

वाराणसी: नवजात बच्चे और मां की स्वास्थ्य देखभाल के लिए 1 अगस्त से 'विश्व स्तनपान सप्ताह' का आयोजन होने वाला है. इस अभियान में मुख्य रूप से शिशु के जन्म के पहले घंटे के अंदर मां का पहला गाढ़ा दूध पिलाने, छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराना, कंगारू मदर केयर एवं गृह आधारित नवजात की देखभाल के बारे में जागरूक और प्रेरित किया जाएगा, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहें. खास बात यह है कि इस वर्ष की थीम 'स्तनपान शिक्षा और सहयोग के लिए बढ़ाएं कदम' निर्धारित की गई है.

जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चलेगा अभियान: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि 1 अगस्त से शुरू हो रहे स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जनपद में स्तनपान प्रोत्साहन से जुड़ी जन-जागरुक गतिविधियां होंगी. इसमें एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी. उन्होंने बताया कि शिशु के सर्वांगीण विकास में स्तनपान का खास योगदान है. पहला जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला गाढ़ा दूध पिलाना, दूसरा छह माह तक शिशु को सिर्फ स्तनपान कराना और तीसरा दो वर्ष तक बच्चे को पूरक आहार के साथ स्तनपान कराना और दो वर्ष पूरे होने तक स्तनपान जारी रखना हैं.

क्या कहते हैं स्तनपान के आंकड़े: डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वेक्षण- 4 के अनुसार जिले में 18.3 फीसदी जन्मे शिशुओं को एक घंटे के अंदर स्तनपान कराया गया, जबकि 2019-21 में यह बढ़कर 36.5 फीसदी हो गया है. एनएफएचएस-4 में छह माह तक के 23.5 फीसदी बच्चों को सिर्फ स्तनपान कराया गया है. एनएफएचएस-5 में बढ़कर यह 47.5 फीसदी हो गया है. यानी कि एनएफएचएस-4 में छह से 23 माह तक के 4.8 फीसदी बच्चों को स्तनपान के साथ अनुपूरक मिला. वहीं एनएफएचएस-5 में यह बढ़कर 6.6 फीसदी हो गया है.

कई बीमारियों से मिलती है राहत: डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु को भी कम करता है. वहीं जिन शिशुओं को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान नहीं कराया जाता है, उनमें नवजात मृत्युदर की संभावना 33 फीसदी अधिक होती है. उन्होंने कहा कि नवजात को कुपोषण से बचाने के लिए जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान प्रारंभ करें. छह माह तक केवल स्तनपान कराएं और छह माह पूरे होने पर संपूर्ण आहार दें. इस अभियान के लिए आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सभी धात्री महिलाओं और परिजनों को जन्म के पहले घंटे के अंदर और छह माह तक सिर्फ स्तनपान के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगी. कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है तो साफ-सफाई, हाथ धोना, दूध पिलाते समय नाक और मुंह पर मास्क लगाने जैसी बातों का विशेष ख्याल रखें.

यह भी पढ़ें-जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर घटाएगा यूपी का यह पहला इंस्टीट्यूट, विदेशी शिक्षक देंगे ट्रेनिंग

स्तनपान से मां और शिशु को होने वाले फायदे :

  • मां का दूध, शिशु के लिए अच्छा और सम्पूर्ण आहार होता है.
  • मां और शिशु के बीच में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है.
  • दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है.
  • शिशु को विभिन्न बीमारियों से बचाता है.
  • प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव का खतरा कम हो जाता है.
  • स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर तथा अंडाशय के कैंसर के खतरे कम हो जाते हैं.
  • शिशु की शारीरिक और मानसिक वृद्धि में बेहतर विकास होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details