उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में चलाई जा रही 15 दिवसीय कार्यशाला, शोध के गुर सीख रहे छात्र - study the research topic in varanasi

यूपी के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में शोध प्रविधि की कार्यशाला चलाई जा रही है. इस कार्यशाला में शोध कर रहे छात्रों को शोध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं.

बीएचयू के उर्दू विभाग में कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Oct 1, 2019, 7:22 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में 20 सितंबर से शोध प्रविधि कार्यशाला चल रही है. मंगलवार को 13वां दिन शोध विषय के अध्ययन और उसकी चुनौतियां पर केंद्रित रहा. इस कार्यशाला में प्रतिभागियों में मौलिक प्रश्नों की अनिवार्यता के साथ ही शोध विधि बताई गई.

शोध विषय का अध्ययन और उसकी चुनौतियों पर चलाई जा रही कार्यशाला.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ पहुंचीं मिस दीवा यूनिवर्स 2019 का खिताब जीतने वाली वर्तिका, फैंस को दिया यह संदेश

शोध विषय का अध्ययन और उसकी चुनौतियां
बीएचयू उर्दू विभाग में 20 सितंबर से शुरू हुए 'शोध विषय का अध्ययन और उसकी चुनौतियां' कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने शोध के मूल तत्व को जाना है. आज के समय में समाज के हित पर शोध नहीं हो रहे हैं. छात्रों को बताया गया कि आपके शोध में मौलिक बातों का उल्लेख होना चाहिए. शोध पूर्ण रूप से समाज के हित के लिए होना चाहिए. शोध कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और उन्होंने शोध की बारीकियों को जाना.

कार्यशाला में बताई गई शोध की प्रमुख बातें
बहुत से छात्रों को यही नहीं पता होता कि शोध कार्य कैसे किया जाए. जब आपको यही नहीं पता होगा कि जाना कहां है तो आप एक बेहतर शोध कार्य नहीं कर पाएंगे. किसी अर्जित परंपरा को विस्तार देना भी अनुसंधान होता है. एक शोधार्थी को अपने शोध के शीर्षक का विभाजन करना चाहिए. शोध विज्ञान की तर्ज पर होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details