उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी रैली की तैयारी में जुटे मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण जान हो जाएंगे हैरान

23 दिसंबर को वाराणसी में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुटे विक्रम नाम के मजदूर ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी से इलाके हंगामा मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

आत्महत्या.
आत्महत्या.

By

Published : Dec 18, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 7:34 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 23 दिसंबर को वाराणसी प्रस्तावित दौरे को लेकर फूलपुर स्थित पिंडरा क्षेत्र के करखियांव गांव में रैली की तैयारी में लगे एक मजदूर ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फूलपुर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई. बताया जा रहा है कि मजदूर बीमारी के चलते अवसाद में था. जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.

फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा करखियांव में पीएम के रैली की तैयारी में लगे विक्रम (36 वर्ष) नाम के मजदूर ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण बीमारी के चलते मानसिक अवसाद बताया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अफजलपुर निवासी विक्रम अपने भाई व गांव के अन्य मजदूरों के साथ पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर काम कर रहा था. इसी दौरान उसने कार्यक्रम स्थल के दूसरी तरफ बने पिलर पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. सूचना पर इंस्पेक्टर फूलपुर मुन्नाराम व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गए हैं.

इसे भी पढे़ं-पिता के शव के साथ खेलते रहे बच्चे, 3 दिन बाद पता चला हो गई है मौत

Last Updated : Dec 18, 2021, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details