वाराणसी:जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कई लोगों को पुलिस के सुपुर्द किया है. आरोप है कि बाबतपुर स्थित सर्व इंडिया मिनिस्ट्री (Serve India Ministries) संस्था एवं 'सत्संग भवन स्थापना' चर्च पर रविवार को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चर्च के फादर छोटेलाल जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, पीड़ित गौरव सिंह व वैभव सिंह को फादर द्वारा कुछ दिन पहले 50-50 हजार रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए कहा. उसी दिन 2-2 हजार रुपये अग्रिम राशि के रूप में दिया. इसकी जानकारी जब हिंदू जागरण मंच के नेता गौरीश सिंह व मनोज सिंह को हुई, तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि वहां धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया जारी था.