उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चर्च का फादर करा रहा था धर्म परिवर्तन, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा - workers of Hindu organization

वाराणसी में धर्म परिवर्तन करा रहे चर्च के फादर को हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया. कार्यकर्ताओं की तहरीर के आधार पर पुलिस चर्च के फादर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है.

etv bharat
हिंदू संगठन

By

Published : Oct 16, 2022, 7:41 PM IST

वाराणसी:जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कई लोगों को पुलिस के सुपुर्द किया है. आरोप है कि बाबतपुर स्थित सर्व इंडिया मिनिस्ट्री (Serve India Ministries) संस्था एवं 'सत्संग भवन स्थापना' चर्च पर रविवार को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चर्च के फादर छोटेलाल जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है.

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, पीड़ित गौरव सिंह व वैभव सिंह को फादर द्वारा कुछ दिन पहले 50-50 हजार रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए कहा. उसी दिन 2-2 हजार रुपये अग्रिम राशि के रूप में दिया. इसकी जानकारी जब हिंदू जागरण मंच के नेता गौरीश सिंह व मनोज सिंह को हुई, तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि वहां धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया जारी था.

गौरीश सिंह ने बताया कि 'धर्म परिवर्तन की जानकारी होने पर मै मौके पर पहुंचा, तो वहां पर मुझे ईसाई मिशनरियों के साहित्य, सदस्यता फार्म, रसीद और स्टील का बना हुआ ईसाई प्रतीक क्रॉस आदि पाया गया. सभी दस्तावेज सहित आरोपी को थानाध्यक्ष फूलपुर को सुपुर्द करते हुए संगठन आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का मांग की. इसके तहत फूलपुर थाना में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.'

पढे़ंः चर्च में आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का आरोप, हिन्दू संगठन का हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details